Courage is Calling (Hindi)
साहस वह शक्तिशाली शक्ति है जो हमें बाधाओं को पार करने, सही के लिए लड़ने, दूसरों की सेवा करने, परिवर्तन लाने और अंततः वही बनने में मदद करती है, जो हमें वास्तव में बनना था। जीवन में हम सभी को कभी न कभी साहस की पुकार सुनाई देती है।
अगर हम जवाब नहीं देंगे, तो कौन देगा?
अगर अब नहीं, तो कब?
मनुष्य में साहस का गुण न हो, तो कुछ भी संभव नहीं है। प्राचीन स्पार्टनों से लेकर सिविल राइट्स आंदोलन तक, पहले वैज्ञानिकों से लेकर परंपराएं तोड़ने वाले सीईओ तक, शार्ल द गॉल से लेकर फ्लोरेंस नाइटिंगेल तक- इतिहास के हर दौर में तमाम लीडर्स महानता के शिखर तक इसलिए पहुंच सके क्योंकि उन्होंने वे जोख़िम उठाने का साहस दिखाया। लेकिन आज हम में से बहुत से लोग डर से जकड़े हुए हैं।
समय के पार ले जाने वाले स्टोइक गुणों की पड़ताल करने वाली, नई शृंखला की इस पहली पुस्तक में रायन हॉलिडे बताते हैं कि साहस क्यों इतना ज़रूरी है और इसे हम अपनी ज़िंदगी में कैसे विकसित कर सकते हैं। वह उन लोगों की मिसालें देते हैं जिन्होंने नियति की पुकार को सुना और आगे बढ़े। लेखक हमें सिखाते हैं कि हम भी ऐसा ही कर सकते हैं। जब दूसरे पीछे हटते हैं, तब हम आगे बढ़ें। क्योंकि साहस सिर्फ युद्ध के मैदान में कूदना नहीं है।
साहस का अर्थ है सही बात पर टिके रहने, परंपराओं को चुनौती देना और अपनी मान्यताओं के लिए खड़े होना भी है। यही रचनात्मकता है, उदारता है और डटे रहने की ताक़त है। और यही एकमात्र रास्ता है एक असाधारण, संतोषजनक और सरदार जीवन जीने का। ज़िंदगी की हर शुरुआत साहस से होती है। यह पुस्तक आपको वह हिम्मत देगी जिससे आप अपनी शुरुआत कर सकें।